FIR का पूरा मतलब है First Information Report जिसे हिंदी में हम प्रथम सूचना रिपोर्ट के नाम से जानते है और किसी अपराध की सूचना समबधित पुलिस विभाग को देने के लिए सबसे पहला कदम यही होता है हमे उसके लिए प्राथमिकी दर्ज करवानी होती है |

कौन दर्ज करवा सकता है – FIR कोई भी वो व्यक्ति दर्ज करवा सकता है जो या तो किसी अपराध का शिकार हुआ हो या फिर उसने अपराध को होते हुए अपनी आँखों से देखा हो या फिर वो कोई भी व्यक्ति जिसे उस अपराध के बारे में जानकारी हो |